Saturday 31 March 2012

इतफ़ाक समझे या सच ।


इंदिरा गांधी को एक संत ने श्राप दे दिया था.और वो सच हुआ था !
1966के समय में एक़ संत थे क्रपात्री जी महाराज।

इंद्रा ग़ांधी उन्ही के कारण चुनाव जीती थी. इंद्रा ग़ांधी ने उनसे वादा किया था चुनाव जीतने ke baad गाय के सारे कत्ल खाने बंद हो जायेगें । और जैसा की आप जानते हैं । वादे से मुकरना नेहरु परिवार की खानदानी आदत है ।
चुनाव जितने के बाद इंद्रा ग़ांधी ने धोखा दिया । तब रोज कि 15000 गाय कत्ल की जाती थी.Ab 26000 kati jati hai.

तो किर्पत्री जी महाराज का धैर्य टूट गया ! क्रपात्री जी ने एक दिन लाखो भगतो के सथ संसद क़ा घिराव कर दिया |और कहा की गाय के कतलखाने बंद होगे इसके लिये बिल पास करो |



bill pass karna to door इंद्रा गांधी ने उन पर भगतो के उपर गोलिया चलवा दी सैंकड़ो गौ सेवको मरे गए !
तब क्र्पात्री जे ने उन्हे श्राप दे दिया की जिस तरह तुमने गौ सेवको पर गोलिया चलवाई है उसी तरह तुम मारी जाओ गी.
और (ये अजीब इत्फ़ाक हैं.)जिस दिन इंद्रा गांधी ने गोलिया चलवाई थी उस दिन गोपा अष्टमी थी.
(गाय के पूजा का सब्से बड़ा दिन) और जिस दिन इंद्रा गांधी को गोली मरी गई उस दिन भी गोपा अष्टमी थी !


यहाँ विडियो देखे !

No comments:

Post a Comment