Thursday, 12 April 2012

आओडीन नमक के नाम पर आजकल ज़हर बेचा जा रहा है

महर्षि चरक और बानभट्ट दोनों ने ही रक्त चाप के बीमारी के लिए नमक का उपियोग के बारे में बताया | उछ रक्त चाप को कम करने के लिए समुद्र स्नान की बात है और निम्न रक्त चाप को ठीक करने के लिए पानी में नमक मिला के पिने का प्राबधान है | राजीव भाई का कहना है आओडीन नमक के नाम पर आजकल ज़हर बेचा जा रहा है | आओडीन नमक में दो केमिकल होते है पोटासियम अओडैड और अलुमिनम सिलिकेट ये दोनों ही केमिकल सरीर में नपुंसकता लाते है इसीलिए दुनिया के सभी देशो में आओडीन नमक बन्ध है | राजीव भाई ने हाई कोर्ट में सरकार के खिलाफ केस भी किया था और कोर्ट ने आओडीन नमक के प्रचार पर सत्य ओर्डर भी दिया था | डेनमार्क की सरकार ने २० साल तक अपने लोगो को आओडीन नमक खिलाया था तोह बछा पैदा होना कम हो गया था आज उहाँ आओडीन नमक पूरी तरहा बन्ध है | आप सब बिना आओडीन नमक खाइए , क्रिस्टल वाला, धेले वाला नमक ही सबसे अच्छा है |

No comments:

Post a Comment