Monday 2 April 2012

पेट्रोल के नाम पर भारत की आम और भोली भाली जनता को कैसे लूट रही है सरकार

1.सरकार सिर्फ विश्व बाज़ार के अनुसार कीमत बढाती है लेकिन बाज़ार में कीमत कम होती है तो दाम नहीं घटाती है

2.पेट्रोलियम कम्पनियां कभी भी घाटे में नहीं रहती है वो पेट्रोलियम सब उत्पादों जैसे BENZENE और TOLUENE जैसे कई उत्पादों से से हजारो करोडो रूपये का मुनाफा कमाती है

3.सरकार ने पेट्रोल पर Excise duty,Education Tax, Dealer commission, VAT,Crude Oil Custom duty,Petrol Custom जैसे कई कर लगा रखे है जिससे उपभोक्ता को दुगनी कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है

4.अमेरिका जैसे धनवान और पाकिस्तान जैसे गरीब देश में भी पेट्रोल 53 रु /लीटर है

5.सरकार केरोसिन की कम कीमत का फायदा उठा कर केरोसिन को बंगालेदेश में मुनाफा कमा कर कर बेच देती है और गरीब आदमी के हाथ सिर्फ मायूसी लगती है

पेट्रोलियम कम्पनियां ईरान से कई पेट्रोलियम अपशिस्ट पदार्थ मँगाकर पेट्रोल में मिलाकर बेचती है इसी से उनको प्रति लीटर 3 से 4 रूपये का फायदा होता है और ग्राहोको को मिलता है मिलावटी तेल ...


जागो भारतियों जागो और महाभ्रष्ट सरकार की जनविरोधी नीतियों को पहचानों .... 




No comments:

Post a Comment